ट्रेडिंग बिजनेस से बना 9 साल का बच्चा 800 करोड़ का मालिक
कोरोना के बाद दुनिया भर के देशों में आई आर्थिक मंदी के बीच जहां लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि एक 9 साल का बच्चा बड़े-बड़े बिजनेसमैन को पछाड़ते हुए करीब 800 करोड़ का मालिक है।
डायपर पहनने की उम्र से ही करोड़ों रुपये कमाने वाला 9 साल का रेयान ने आज 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी बटोर ली। रेयान अभी हर साल YOUTUBE के जरिए करीब 140 करोड़ रुपए कमाता है। दरअसल, रेयान बचपन से ही खिलौने के साथ खेलते खेलते उसका रिव्यू करने लगा और जिसके बाद उसके माता-पिता ने उशका एक यूट्यूब चैनल रेयान्स वर्ल्ड (ryans.world) बना दिया। जिस पर वह रेयान के प्रतिदिन नए नए वीडियो अपलोड करते और लाखों व्यूज मिलते।
रेयान अमेरिका के टेक्सास स्टेट के ह्यूस्टन शहर का रहने वाला है और महज 3 साल की उम्र से ही रेयान खिलौनों का रिव्यू करने लगा और धीरे-धीरे उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई। इतना ही नहीं रेयान यूट्यूब निया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेलिब्रिटी बन चुका है और तो और फोर्ब्स ने महज 7 साल की उम्र में ही रेयान को हाई अर्निंग यूट्यूबर की सूची में शामिल कर लिया था।
रेयान खासतौर से 3 से 6 साल के बच्चों को टार्गेट बनाकर अपने खिलौनों का रिव्यू करता है। यूट्यूब Ryan’s World पर 3.39 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और अभी तक 53.2 अरब व्यूज इस चैनल पर आ चुके हैं। फोर्ब्स के अनुसार, रेयान जब 9 साल का था, तब तक उसकी आय 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हो चुका था।

Comment List