तारुन ब्लाक के नलकूप चालक बेटों ने आईएएस व पीसीएस बन क्षेत्र सहित अयोध्या जिले का नाम किया रोशन

तारुन ब्लाक के नलकूप चालक बेटों ने आईएएस व पीसीएस बन क्षेत्र सहित अयोध्या जिले का नाम किया रोशन

स्वतंत्र प्रभात 


बीकापुर, अयोध्या। प्रतिभा न धन की मोहताज होती है और न ही संसाधनों की। आपके अंदर हौसला है तो सफलता का आसमान छूना नामुमकिन नहीं है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है तारुन ब्लाक के ग्राम पाली अचलपुर निवासी सेवानिवृत्त नलकूप चालक माधव प्रसाद यादव के प्रतिभावान बेटे अजय कुमार यादव ने।  लोकसेवा आयोग की 2022 के आये पीसीएस परीक्षा नतीजे में अजय कुमार यादव ने 42वी रैंक प्राप्त कर डिप्टी एसपी पुलिस उपाधीक्षक बन गांव सहित अयोध्या जिले का नाम रोशन किया है। उनकी माँ एक गृहणी है। उनकी इस कामयाबी को लेकर क्षेत्र सहित परिवार में हर्ष का माहौल है। श्री यादव की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक क्षेत्र के जाना बाजार स्थित मॉर्डन स्कूल से हुई।उसके बाद कक्षा 6 से 12 तक जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर मसौधा ब्लाक जिला अयोध्या से उत्तीर्ण किया।फिर बीटेक करने के पश्चात बर्ष 2012 में भारतीय रक्षा मंत्रालय बंगलौर में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।जो निवर्तमान समय मे वही पर कार्यरत है।यही से उन्होंने पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर लोकसेवा आयोग की 2022 की परीक्षा में शामिल हुये और आये नतीजे ने अजय कुमार यादव को 42वी रैंक हासिल हुई और उन्हें डिप्टी एसपी पद का सिर ताज मिला। इसके पहले इनके छोटे भाई मनोज कुमार यादव आईपीएस में चयनित होने का गौरव हासिल कर चुके हैं। जो इस समय हैदराबाद में प्रशिक्षण पर हैं ।अजय कुमार यादव की ताजपोशी की खुशी उनके पैतृक गांव के लोगो के सिर चढ़कर बोल रही है।ग्राम प्रधान राम कुमार भारती ने अपने साथियों के साथ गांव में लड्डू बांटा। श्री यादव की इस कामयाबी पर सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, क्षत्रिय गोसाईगंज सपा विधायक अभय सिंह,पूर्ब मंत्री आनंद सेन यादव, बीकापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय यादव ,ओम प्रकाश यादव ,विजय यादव ,पूर्ब प्रधान ह्रदय राम यादव, श्रीराम यादव,राम सुन्दर यादव, शिवकुमार फौजी यादव,सियाराम निषाद,हरीराम बनबासी,नागेन्द्र वर्मा,मालिकराम यादव ,राजदेव यादव ,रामदेव यादव श्री कृष्णा यादव,जेपी यादव,जिला पंचायत सदस्य राम स्वरूप फैजाबादी रोशन लाल जयसवाल, राकेश यादव ,मुनीराम यादव ने उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी है।श्रीयादव अपने पिता के साथ इस समय बंगलौर में हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel