
सामाजिक संस्थानों ने अग्नि से पीड़ित परिवारों को अर्थिक मदद पहुंचाई
स्वतंत्र प्रभात
सोहावल, अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शेखपुर जाफर के मजरे शाहिदा का पुरवा में राम केवल,शंकर के छप्पर के मकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई जिससे घर मे रखे कपड़े,अनाज और रोजी रोटी कमाने का साधन सिलाई मशीन के साथ सारा सामान जलाकर बेकार हो गया इसकी जानकारी सामाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम रुद्र ने अपने सहयोगी आशीष फाउंडेशन एवं महिला एवं बाल विकास कल्याण सेवा समिति को दी सदस्यों संग बैठक कर सभी संस्थानों में धन को एकत्रित करके दोनों पीड़ित परिवार को 1100 नगद राशि,साड़ी, 10 किलो चावल,दाल तेल,चीनी,चयपत्ती,साबुन( राशन किट) सब्जियां एवं नन्हें बच्चों के लिए बिस्कुट और अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुएं प्रदान की राहत सामाग्री देखकर परिवार वालों के चेहरे पर खुशी नज़र आई |
इस मौके पर शुभम रुद्र,राजन कसौधन,अंशु सैनी,आशीष कौर, इंदरप्रीत सिंह बेदी,शशि रावत,साधना,शैल कुमारी जी उपस्थित रहीं |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List