तुर्कमानपुर वार्ड में सड़क के बीच में बिजली के खंभे को हटाने की मांग को लेकर  गोरखपुर नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन

पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने सौंपा नगर आयुक्त को  ज्ञापन

तुर्कमानपुर वार्ड में सड़क के बीच में बिजली के खंभे को हटाने की मांग को लेकर  गोरखपुर नगर आयुक्त को दिया गया ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात
         
 वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर वार्ड के  शहनाई गली में  चांदे कबाड़ी के घर के पास गली के बीचो बीच में  बिजली का पोल लगा हुआ है, जिसके कारण उस रास्ते से ठेला या ई रिक्शा नहीं जा पा रहा है। थोड़ी दूर का सफर आधा किलो मीटर रास्ता घुमा करके पार करना पड़ रहा है। वहां की जनता इस समस्या से बहुत त्रस्त है आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
             
  वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार  मोहम्मद आकिब अंसारी, आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व वर्तमान गोरखपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी अमिताभ जयसवाल जी और तुर्कमानपुर वार्ड के मीडिया प्रभारी  सत्यम गहलोट जी की रहनुमाई में  उक्त समस्या को लेकर गोरखपुर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, और यह मांग की गई कि उक्त समस्या को आप अपने    संज्ञान में लेकर  बिजली के खंबे को सड़क के किनारे लगावाने का कष्ट करें, जिससे आवागमन बाधित ना हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से  हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद जांदे,  मोहम्मद फिरोज़, रियासत, इकरामुल्लाह, जिया फिरदौस,  मुजीबुर रहमान आदि लोग उपस्थित थे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel