यूपी बास्केटबॉल टीम में खेलेगा एकौना गांव का अर्पित

गोरखपुर मंडल से हुआ चयनित

यूपी बास्केटबॉल टीम में खेलेगा एकौना गांव का अर्पित

रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत राप्ती के किनारे बसे एकौना गांव के अर्पित पाण्डेय ने खेल जगत में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। अर्पित पाण्डेय का चयन गोरखपुर मंडल की तरफ से बास्केटबॉल में हुआ है। जो अब यूपी बास्केटबॉल की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। एकौना गांव निवासी सुशील पांडे व कुसुम पांडे के पुत्र अर्पित पाण्डेय नारायणपुर के विजयम् पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है। वर्तमान में उसने हाई स्कूल की परीक्षा दी है। इस बीच वह गोरखपुर में रहकर बास्केटबॉल का प्रशिक्षण ले रहा था। 17 मार्च को उसका ट्रायल देवरिया स्टेडियम में हुआ। वहां से चयनित होने के बाद 19 मार्च को गोरखपुर मंडल में स्थित रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में उसने बास्केटबॉल खेल कर अपना लोहा मनवाया। मंडल स्तर पर चयनित होने के बाद 23 मार्च को आगरा में राज्य स्तर के ट्रायल में भी अर्पित ने अपनी जीत का डंका बजाया। गोरखपुर मंडल से अर्पित के साथ एक छात्रा सहित 4 छात्रों का चयन हुआ है जो अब 6 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आगरा में ही प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। स्टेट लेवल से चयनित होने के बाद अर्पित के परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है। अर्पित का कहना है कि आगरा में प्रशिक्षण लेने के बाद उसे सरकारी सहायता में पुणे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र भेजा जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के अधिकारी अली हैदर ने 31 मार्च को इस आशय की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए चयनित खिलाड़ियों को 6 अप्रैल तक आगरा भेजने की बात कही है। 1 अप्रैल को उक्त सूचना अर्पित पांडे की माता कुसुम पांडे ने विजयम् पब्लिक हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी द्विवेदी को दिया। स्कूल के प्रबंधक डॉ शैलेंद्र राव सहित सभी शिक्षकों ने अर्पित पाण्डेय के सफलता पर बधाई दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel