
एक अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद, मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बनाए गए 16 गेहूं क्रय केंद्र
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद को अभी से ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है अभी तक तैयारियां पूर्ण नहीं हुई है ना ही किसान अच्छी संख्या में पंजीकरण के लिए आगे आए हैं। जनपद में किसानों के पंजीकरण का आंकड़ा 700 भी अभी तक नहीं पहुंच सका है। जिसका मुख्य कारण बाजार में गेहूं का बड हुआ दाम है। इसे लेकर विभागीय अधिकारी भी परेशान है बता दें कि पिछले वर्ष तहसील क्षेत्र में 1लाख 44000 हजार कुंटल का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया था निर्धारित तिथि 15 जून तक पूरे तहसील क्षेत्र के 14 क्रय केंद्रों पर मात्र 70 हजार कुंतल गेहूं की खरीद हो पाई थी। लक्ष्य पूरा ना होने के चलते शासन ने गेहूं की खरीद के लिए 15 दिन और बढ़ाया था मगर केंद्रों पर फिर भी गेहूं लेकर किसान नहीं पहुंचे थे। वहीं शासन के निर्देश पर इस बार भी पूरे तहसील क्षेत्र में बारून बाजार, खंडासा, मिल्कीपुर, शुकुलपुर, खजूरी घरेहटा ,राजौरा,अमानीगंज,रौतावा, जगदीशपुर,बोडेपुर सहित 16 क्रय केंद्र खोलने की तैयारी विभिन्न एजेंसियों ने कर रखी है। लेकिन अभी तक गेहूं खरीद का लक्ष्य नहीं निर्धारित है मगर 1 अप्रैल से क्रय केंद्र खोलने की तैयारी का दावा किया जा रहा है।
गेहूं की खरीद को लेकर किसान का कहना है कि क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने में बड़ी दिक्कत होती है पहले पंजीकरण कराना पड़ता है समय से पंजीकरण भी नहीं होता जिसके चलते गेहूं बिक्री में भी बड़ी परेशानी होती है अगर नंबर आ भी जाए तो फिर पंखा लगाना कटौती देना लेबर का खर्चा मिलाकर बहुत झंझट होता है।ऐसे में गल्ला व्यापारी ही बेहतर है वे अपना वहां लेकर गांव तक आते हैं और बिना कटौती के क्रय केंद्रों से अच्छे रेट में गेहूं व अन्य फसलों की खरीदारी कर लेते हैं । विपणन निरीक्षक मिल्कीपुर आनंद महेश आनंद ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर बोरी पहुंचा दिए गए हैं तैयारियां पूर्ण है कल से गेहूं की खरीद की जाएगी जब उनसे पूछा गया गेहूं खरीद का लक्ष्य क्या है तो उन्होंने बताया अभी तक कोई लक्ष्य नहीं आया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Jun 2023 14:46:12
एक छोटे से गांव में जन्मे और बचपन में ही अपने पिता को खो देने वाले अवस्थी कितनी विसम परिस्थितियों...
अंतर्राष्ट्रीय

02 Jun 2023 16:36:39
INTERNATIONAL NEWS: राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर...
Comment List