मां भगवती के जागरण में देवी गीतों पर पूरी रात झूमते रहे श्रोता व झांकियों को देख कर भक्त हुए भाव विभोर

मां भगवती के जागरण में देवी गीतों पर पूरी रात झूमते रहे श्रोता व झांकियों को देख कर भक्त हुए भाव विभोर

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकर नगर।

टांडा सकरावल चैत नवरात्रि के पावन अवसर सकरावल में भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता राम सूरत मौर्य के आवास गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मां भगवती का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ अंबेडकर नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने विधि विधान से मां भगवती का पूजन अर्चन करके किया।श्री वर्मा ने कहा चैत नवरात्रि पर मा दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।धर्म ग्रन्थों में चैत नवरात्रि को विशेष महत्व दिया गया है।

साधू वर्मा ने श्रद्धालुओं को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं दी। तथा इस पावन पुनीत अवसर पर जनपद की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। जागरण में सोनू मोनू झांकी ग्रुप अयोध्या के कलाकारों ने खूब सुंदर झांकी प्रस्तुत कर समा बांध दिया। सांस्कृतिक दलों के कलाकारों नें भजन कीर्तन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel