छठ महापर्व को लेकर अभाविप ने किया बड़ा तालाब छठ की साफ-सफाई
साफ-सफाई करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता
रांची-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रांची महानगर के द्वारा सोमवार दोपहर बड़ा स्थित छठ घाटों का साफ-सफाई किया गया। इस संबंध में अभाविप की महानगर एसएफएस सह प्रमुख शाक्षी कुमारी ने संवाददाताओं से बातचीत करने पर बताया कि छठ लोक आस्था एवं प्रकृति से जुड़ा पर्व है। इसमें उगते एवं डूबते सूर्य को अर्घ दिया जाता है। यह शुद्धता और पवित्रता से जुड़ा हुआ पर्व है। इसलिए इस पर्व में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। तलाबों की बढ़ती गंदगी अब चिंता का विषय बन चुका है। नदियों के महत्व को मनुष्य अच्छी तरह से जानते हैं फिर भी नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं। वहीं मारवाड़ी महाविद्यालय के पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि मनुष्य वर्षों से औद्योगिक उन्नति के लिए प्रकृति और नदियों का दुरुपयोग कर रहा है। इसके भयानक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाली पीढ़ी शुद्ध जल के लिए तरस जाएगी। इस अवसर पर छठ घाट की सफाई में अभाविप के सक्रिय कार्यकर्ता सिद्धांत श्रीवास्तव ,अमर सिंह , अभिनवजीत , आदित्य गुप्ता, शुभम कुमार, शाक्षी कुमारी , अजय चौधरी सहित अन्य अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List