राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक बने विनय

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक बने विनय


 रूद्रपुर,देवरिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया की रूद्रपुर ब्लाक इकाई का गठन शनिवार को बीआरसी परिसर में हुआ। इसमें विनय तिवारी को सर्वसम्मति से ब्लॉक संयोजक मनोनीत किया गया। उपेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर मिश्रा व अमरेन्द्र कुशवाहा को सह संयोजक बनाया गया । वहीं दुर्गेश यादव को मीडिया प्रभारी तथा बिट्टू कुमार को सदस्यता प्रमुख का दायित्व सौंपा गया । कार्यक्रम की शुरुआत शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द व शिक्षक सुरेन्द्र देव मिश्रा ने सभी शिक्षकों व पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठित रह कर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। असंगठित लोग अपने समाज व राष्ट्र का उत्थान नहीं कर सकते। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हित को लेकर हमेशा से काम करता चला आ रहा है । उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। समारोह को विवेक मिश्रा, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी ने किया । ब्लॉक इकाई रूद्रपुर के नवनिर्वाचित ब्लाक संयोजक विनय त्रिपाठी ने आए हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रभूषण तिवारी, अभिनंदन यति, मनोज यादव, अवधेश गोंड़ सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024