
मिल्कीपुर में 150 गरीब बेटियों की 23 मार्च को होगी शादी, जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग 150 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराएगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बृहस्पतिवार 23 मार्च 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होना है।गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कराने के लिए सरकार समाज कल्याण विभाग के जरिए सामूहिक विवाह योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत हैरिंग्टनगंज, अमानीगंज व मिल्कीपुर ब्लॉक की 150 बेटियों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय पर किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर समाज कल्याण विभाग तैयारियां कर चुका है।
सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार प्रति लाभार्थी 51 हजार रुपए खर्च करती है। इनमें से 35 हजार रुपए लड़की के खाते में जमा किए जाते हैं। 10 रुपए का बर्तन व जेवर समेत अन्य सामान दिया जाता है। 6 हजार रुपये विवाह के आयोजन और भोजन पर खर्च किए जाते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या आर पी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 23 मार्च को ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर आयोजित किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List