झारखंड प्रदेश के युवा छात्र नेता राकेश प्रजापति ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी बधाई   

झारखंड प्रदेश के युवा छात्र नेता राकेश प्रजापति ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी बधाई    

 

रांची-

 

झारखंड प्रदेश के लोकप्रिय युवा छात्र नेता राकेश प्रजापति ने झारखंड प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। राकेश ने कहा है कि चैत्र माह के पहले दिन से हिन्दू नववर्ष और नया संवत्सर शुरू होता है। इस दिन से नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि का भी शुभारंभ होता है। महाराष्ट्र में इस दिन गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया जाता है । जबकि राकेश ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ में मां शीतला, दंतेश्वरी, महामाया, बम्लेश्वरी, कंकाली, गंगा मैया, बिलईमाता, चंद्रहासिनी देवी तथा अन्य स्वरूपों में मां भगवती विराजमान हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ में लोग भक्ति-भाव और उत्साह के साथ नौ दिनों तक देवी आराधना का पर्व मनाते हैं। उन्होनें देवी भगवती से प्रार्थना की है कि उनका आशीष प्रदेशवासियों पर बना रहे और प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel