परीक्षा के पेपर लीक होते ही विभाग में मचा हड़कंप बीएसए बोले जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई 

परीक्षा के पेपर लीक होते ही विभाग में मचा हड़कंप बीएसए बोले जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी कार्रवाई 

सीतापुर प्रधानाध्यापक ने स्कीम के विरुद्ध अपनी मनमानी के चलते निर्धारित समय से पहले ही कक्षा दो, चार और पांच के बच्चों की हिंदी और गणित विषय की परीक्षा संपन्न करा दी प्रधानाध्यापक भले ही इसे गलती मान कर पल्ला झाड़ रहे हों लेकिन इस लापरवाही पर विभाग क्या कार्रवाई करेगा यह दिलचस्प होगा मामला प्राथमिक विद्यालय बढ़ैया का है। परिषदीय विद्यालयों में 20 मार्च दिन सोमवार को सभी बच्चों की मौखिक परीक्षा तथा 21 मार्च मंगलवार से सभी विषयों की लिखित परीक्षाएं संपन्न होनी थीं।  
 
इसको लेकर सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वार्षिक परीक्षा की समय सारणी भी निर्धारित कर रखी थी लेकिन प्राथमिक विद्यालय बढ़ैया में प्रधानाध्यापक नरेश कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई समय सारणी को दर-किनार करते हुए सोमवार को ही कक्षा दो, चार और पांच के करीब एक सैकड़ा छात्रों की हिंदी और गणित विषय की परीक्षा संपन्न करा दी नियम विरुद्ध कराई गई परीक्षा के पर्चे जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो विभाग में हड़कंप मच गया। 
 
पहले तो मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया लेकिन विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद प्रधानाध्यापक ने अपनी गलती स्वीकारी। बीईओ बोले, मामला संज्ञान में है इस गंभीर प्रकरण पर जब खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शाम को प्रकरण संज्ञान में आया है मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में जब बीएसए अजीत कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा पर्चे के लिफाफे खोले जाने की बात कही जा रही है हकीकत जानने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक द्वारा जांच कराई जाएगी जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel