
SDM आलापुर की टीम के आगे हड़ताली कर्मचारियों की एक न चली
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।वर्तमान में राज्यव्यापी विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए एसडीएम आलापुर ने अपनी पांच टीम बनाई जिसे कोड नाम नल,नील,अंगद,जाम्बवंत,व संकटमोचक दिया।सभी टीमें कल रात 10 बजे से लगातार से तहसील स्थित चारों विद्युत उपकेंद्रों , क्रमशः33/11केतीन केंद्र 1.रामनगर(टीम नल),2.न्यौरी(अंगद), व 3.तेंदुईकला(टीम नील )पर तथा 132 kvनरियांव पर (टीम जाम्बवंत)के सतत पर्यवेक्षण के कारण एवं स्वयं तहसीलदार सुनील कुमार के साथ टीम संकटमोचक को लेकर दिन भर व देर रात तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए भ्रमणशील रहे।ध्यान रहे कि हड़ताली कर्मचारियों के संकेत पर व सुबह हल्की बूंदाबांदी के बहाने से सभी उपकेंद्रों पर विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गयी थी लेकिन उपजिलाधिकारी आलापुर बाबू राम व उनकी टीम ने उनकी एक न चलने दी तथा रात लगभग 11 बजे तक सभी उपकेंद्रों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी।
गठित टीम में खंड विकास अधिकारी दिनेश व अनिल जूनियर इंजीनियर जितेंद्र मधेशिया, खंड शिक्षा अधिकारी रियाजुद्दीन,नायब तहसीलदार राज कपूर,कौशलकान्त, राजस्व निरीक्षक मुन्नीलाल, प्रहलाद, शरीफ,दिनेश,अवधेश,रमाकांत,मुनीराम व लेखपाल विपिन तिवारी,विवेक,पवन,धीरेंद्र,संतोष,रविरंजन, रामसजीवन,चंद्रकांत आदि रहे इसके अतिरिक्त स्थानीय ग्राम प्रधानो माबूद, अनूप तथा अन्यस्थानीय तकनीकी सहायकों व ग्रामीणों ने उपकेंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों का भरपूर सहयोग करते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List