
किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा, 4 शातिर लूटेरे गिरफ्तार
On
स्वतंत्र प्रभात
गोण्डा। बीते दस मार्च को थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत खम्हरिया मोड़ सिसऊर अंदुपुर के पास टेम्पो रूकवा कर थाना इटियाथोक क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय के साथ कार सवार 4 अज्ञात लूटेरो द्वारा लूट (रू0 4,50,000/- व 16,000/- के कूपन) की घटना कारित की गयी थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सफल अनावरण हेतु प्र0नि0 को0 देहात व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0 देहात व थाना धानेपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में सुरागरसी-पतारसी कर घटना कारित करने वाले 4 आरोपी लूटेरो चन्द्रशेखर पुत्र कामिनी प्रसाद के कब्जे से 44900 रूपया बरामद निवासी अलफनगर रूद्र गढ़ नौसी थाना धानेपुर जनपद गोंडा, राममनोहर पुत्र श्री राम के कब्जे से 19300 रुपया बरामद निवासी लालक मोफिया थाना धानेपुर जनपद गोंडा, निलेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय अन्नू के कब्जे से ₹52700 बरामद निवासी अडवडहा मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोंडा, संदीप वर्मा पुत्र राम उजागिर 48 हजार तीन सौ रुपए बरामद निवासी परौती लाल मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर जनपद गोंडा को वहद ग्राम मलारी के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,64,200/- रूपये, 1 अदद सैन्ट्रो कार, 1 अदद पल्सर मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त निलेश वर्मा के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस व अभियुक्त संदीप वर्मा के कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा अपने अन्य 2 साथियों के साथ किराना व्यापारी से लूट करने की बात स्वीकार की गयी। पुलिस टीम द्वारा फरार 2 अन्य लूटेरो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार कर्ता टीम में प्र0नि0 को0 देहात महेन्द्र कुमार सिंह मय टीम।थानाध्यक्ष धानेपुर ब्रह्मानंद सिंह मय टीम।प्रभारी स्वाट/सर्विलांस/साइबर सेल संतोष कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

02 Jun 2023 14:46:12
एक छोटे से गांव में जन्मे और बचपन में ही अपने पिता को खो देने वाले अवस्थी कितनी विसम परिस्थितियों...
अंतर्राष्ट्रीय

02 Jun 2023 16:36:39
INTERNATIONAL NEWS: राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो में अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान फिसलकर गिर...
Comment List