छात्रवृत्ति समस्या को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिर काटा हंगामा

छात्रवृत्ति समस्या को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फिर काटा हंगामा

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं ने छात्रवृत्ति न मिलने से आक्रोशित होकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए तथा नारेबाजी करने लगे। कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने दूसरी बार छात्र-छात्राओं द्वारा की जा रही नारेबाजी व धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय के जिम्मेदार प्रशासन केे अधिकारियों के साथ मौकेेे पर पहुंच गए और छात्र छात्राओं से कहा धरना समाप्त कर दो नहीं तो हम दोबारा तुम्हारे पास वार्ता करने के लिए नहीं आएंगे। लेकिन नाराज आक्रोशित छात्र छात्र-छात्राएं उनकी एक भी बात माननेे को तैयार नहीं हुए और देर शाम तक धरना स्थल पर डटे रहे। बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति के लिए विश्वविद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा किया गया था। उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय के समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा समय से सत्यापित न किए जाने के कारण सभी आवेदन पत्र राज्य स्तरीय समाज कल्याण विभाग से निरस्त कर दिए गए। जिसके कारण सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति रोक दी गई है।
 विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का कहना है कि स्कॉलरशिप के कुल 1634 छात्र छात्राएं शामिल है। जिनमें से अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को लगभग 90 हजार स्कॉलरशिप प्राप्त होती है। अगर छात्रों को स्कॉलरशिप प्राप्त नहीं हुई तो छात्र अपनी अग्रिम वार्षिक शुल्क जमा करने में असमर्थ होंगे। साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि विश्व विद्यालय प्रशासन ने खुद इस गलती को स्वीकार किया है। आंदोलित छात्रों का आरोप है कि उनके साथ लगातार इस तरह से प्रशासन अपनी मनमानी करता आ रहा है। छात्रों का यह भी कहना है कि यदि हम लोगों की छात्रवृत्ति नहीं आती है तो ऐसी दशा में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं प्रदेश सरकार द्वारा सभी छात्रों की फीस को जमा किया जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel