थाना रामचंद्र मिशन पुलिस द्वारा गोवंश की गाड़ियों से अवैध वसूली
राष्ट्रीय गौ रक्षा दल बरेली मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित लगभग 2 दर्जन कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है
स्वतंत्र प्रभात
जिसमें पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया किस थाना क्षेत्र हरदोई बाईपास चौराहे पर गौ वंश से भरी गाड़ियों से थाना राम चंद्र मिशन के पुलिसकर्मी द्वारा अवैध तरीके से पैसे लेकर गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है जो कि घोर निंदनीय है उन्होंने कहा कर्मचारियों के ऊपर जांच करके उचित कार्रवाई की जाए ऐसे किसी भी वाहन को बिना जांच के आगे नहीं जाने दिया।
जाए किसी भी पशु की गाड़ी अवैध तरीके से ना निकलने दी जाए एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों को सूचना पर तस्करी के लिए ले जाने वाले पशुओं की सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जाए इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार, गुड्डू, दीपक मिश्रा ,मनीष कश्यप, मुनेंद्र कुमार, विपिन रस्तोगी, हिमांशु मिश्रा, अतुल रस्तोगी, पवन गुप्ता, रामजी गुप्ता ,अभिषेक ,प्रभाकर ,शुभम, अंकुर, सचिन, मनदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comment List