पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर 2 लाख में दी पति की हत्या की सुपारी

उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने किया खुलासा।

स्वतंत्र प्रभात!
 
प्रयागराज- झूंसी के हवेलिया में किराए पर रहने वाली एक महिला ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी संग मिलकर दो लाख रुपए में अपने ही पति की हत्या की सुपारी दे दी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लखनऊ की टीम को इस योजना का पता शूटरों के व्हाट्सएप चैट के सर्विलांस के जरिए मिली। जिसके बाद टीम ने हत्या की योजना का भंडाफोड़ करते हुए महिला और उसके प्रेमी को दबोच लिया। महिला के वाट्सएप चैट से पता चला है कि उसने सैदाबाद और सरायइनायत में रहने वाले तीन अपराधियों को कत्ल के लिए दो लाख रुपये एडवांस दिया था।
 
उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ को पता चला कि एक महिला ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई है। उसने भाड़े के शूटरों को पैसा दे रखा है और शूटर जल्द ही उसका कत्ल कर देंगे। इस पर एसटीएफ इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने इंस्पेक्टर झूंसी वैभव सिंह की टीम के साथ आवास विकास में छापेमारी करते हुए महिला को पकड़ लिया। इसके बाद उसके प्रेमी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुरेंद्र को भी पकड़ लिया गया। दोनों ने हत्या की सुपारी देने की बात कबूल की।

About The Author: Swatantra Prabhat UP