बहन के घर होली मिलने जा रहे युवकों के साथ हुई छिनैती, पुलिस पूछताछ में जुटी

बहन के घर होली मिलने जा रहे युवकों के साथ हुई छिनैती, पुलिस पूछताछ में जुटी

स्वतंत्र प्रभात  
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र में बहन के घर होली मिलने जा रहे युवकों के साथ छिनैती की घटना होने का आरोप है। होली पर हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के चिखड़ी गांव निवासी रंजीत अपने चचेरे भाई के साथ अपनी बहन के घर गंगासराय आ रहा था। गांव के बाहर ही युवकों ने उसे रोककर छिनैती की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर युवकों ने दोनों को जमकर पीटा। जिससे रंजीत को काफी चोटें आई हैं। सीओ आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मामले को दिखवाया जा रहा है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार  बुधवार की शाम हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चिखड़ी निवासी रंजीत और उनका चचेरा भाई राहुल पल्सर मोटरसाइकिल से थाना कोतवाली इनायत नगर  क्षेत्र के गंगासराय स्थित अपनी बहन के घर होली मिलने आ रहे थे। गंगासराय गांव के पूरब बरम बाबा स्थान के पास पांच-छह युवकों ने उनको रोककर छिनैती करने लगे।
 जब दोनों लड़कों ने विरोध किया तो लुटेरों ने दोनों की जमकर पिटाई की तथा दोनों की सोने की अंगूठी व चेन छीन लिया। भुक्तभोगी लड़के पुलिस को छह बजे से लगातार फोन करते रहे लेकिन पुलिस ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची। जबकि घटना स्थल से थाने की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है। मजे की बात है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भुक्तभोगी लड़कों को ही लेकर थाने चली गई। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। हालांकि मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel