दो दिवसीय राष्ट्रीय बीज एवं खाद्य महोत्सव का शुभारंभ

दो दिवसीय राष्ट्रीय बीज एवं खाद्य महोत्सव का शुभारंभ

महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
 
पारंपरिक बीजों व फसलों के संरक्षण व संवर्धन हेतु इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस  सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय बीज एवं खाद्य महोत्सव का शुभारंभ रहेलिया सूर्य मंदिर महोबा में 23 फरवरी को किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, झारखंड के लगभग 500 किसानो ने सहभागिता किया सभी किसान अपने राज्यों के पारंपरिक बीज लेकर आए।
 
   विस्तार परियोजना के अंतर्गत इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानो को पारंपरिक बीजों, जैविक कृषि, पद्धति की ओर जागरूक करना है तथा बुन्देलखण्ड में किसानो बीज संरक्षक नेटवर्क तैयार करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोटे अनाजों, राई , ज्वार, बाजरा आदि के बीज संरक्षण पर जोर दिया गया।
 
         इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सरकार द्वारा मिल्ट्स महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 मिल्ट्स वर्ष के रूप में इसको उठाया और 72 देश इसको मना रहे हैं। जिसकी लीडरशिप भारत के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो मल्ट्स इनको पैदा किया जाए तथा इनको प्रोत्साहित किया जाए, किसान भाई अपने खेती का 1/ 6 हिस्सा बागवानी में ले कर जाएं खजूर, अंजीर, मौसमी, संतरा की बागवानी कर किसान बंधु अपने आय को बढ़ाएं।पारंपारिक एवं स्वदेशी बीजों के संरक्षण से संबंधित अनुभव व ज्ञान को किसान बंधु आपस में साझा करें संग्रह के माध्यम से पारंपरिक स्वदेशी बीजों का प्रदर्शन जो विभिन्न क्षेत्रों में राज्यों के किसानों द्वारा किया जा रहा है तथा इसमें नवाचार को बढ़ावा देना है।
     
      किसान बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि गुटका छोड़ो लक्ष्मी जोड़ो तथा सभी किसान बंधुओं को गुटखा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, बागवानी विभाग की सहभागिता रही। इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी की ओर से राज्य समन्वयक विनीत निगम ने जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की प्रेरक रिजवाना खान, रेखा यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, किसान मोर्चा अध्यक्ष ने किसानो को संबोधित किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel