दोस्ती में बदली राखी सावंत- शर्लिन चोपड़ा की दुश्मनी, कैमरे के सामने कर डाली गालों पर पप्पी
स्वतंत्र प्रभात।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी शर्लिन चोपड़ा का बर्थडे पर उनके लिए फूल लेकर पहुंची। रेस्टोरेंट में दोनों के बीच खूब प्यार देखने को मिला। शर्लिन राखी सावंत के गाल पर किस करती हैं और फिर एक दूजे को गले लगाती हैं। इसके बाद भी शर्लिन राखी का हाथ थामे रखती हैं।
इतना ही नहीं, राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए मीडिया से बात करते वक्त शर्लिन चोपड़ा ने आदिल खान दुर्रानी को महाठग बताया है। जो लोगों की भावनाओं से खेलता है और फरेब करता है। इस वक्त शर्लिन ने राखी सावंत को हिम्मत से काम लेने की सलाह दी।
बता दें, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच कुछ महीने पहले जबरदस्त लड़ाई हुई थी। दोनों ने नीचले लैवल तक एक दूसरे को भला-बुरा कहा था। इतना ही नहीं, शर्लिन ने राखी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी। हालांकि, पूछताछ के बाद ड्रामा क्वीन को पुलिस ने रिहा कर दिया था। लेकिन अब राखी सावंत को दुख के समय शर्लिन चोपड़ा का सहारा मिल गया है।

Comment List