निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर बांदा- बहराइच हाईवे पर दूसरे दिन भी लगी रही वाहनों की लंबी कतार

निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर बांदा- बहराइच हाईवे पर दूसरे दिन भी लगी रही वाहनों की लंबी कतार

स्वतंत्र प्रभात 
 
शिवगढ़,रायबरेली। राजधानी लखनऊ में आयोजित निवेशकों के 3 दिवसीय महाकुम्भ इन्वेस्टर्स समिट के चलते बांदा - बहराइच हाईवे पर दूसरे दिन भी वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। हैदरगढ़ से बछरावां तक गरीब 29 किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतार लगी रही।
 
राजधानी लखनऊ में आयोजित निवेशकों के तीन दिवसीय महाकुम्भ को लेकर डायवर्जन होने से शिवगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच हाईवे पर हैदरगढ़ से बछरावां तक करीब 29 किमी लम्बी वाहनों की कतार लगी रही। इस 2 टूवे हाईवे की एक पटरी पर जहां एक तरफ आवागमन बाधित था तो वहीं दूसरी पटरी पर आवागमन संचालित।
 
इस बाबत जब थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाले निवेशकों के महाकुम्भ को लेकर डायवर्जन हुआ है, यह समस्या रविवार तक इसी तरह की रहने की संभावनाएं हैं। एक तरफ का मार्ग खुला है छोटे वाहनों को आने जाने में कोई समस्या नहीं है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel