अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे लियोनेल मेस्सी

स्वतंत्र प्रभात।

ब्यूनस आयर्स : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी 2026 में होने वाला अगला विश्व कप तो नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह चाहते हैं कि लियोनेल स्कालोनी तब तक टीम के मुख्य कोच बने रहें। 

मेस्सी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने दोहा में दिसंबर में हुए विश्व कप जीता। अगला विश्व कप मेक्सिको, कनाडा और अमरीका में होगा और तब तक वह 39 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा कि इस उम्र में एक और विश्व कप खेल पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है। मैं फिट हूं और खेल का मजा ले रहा हूं लेकिन अभी विश्व कप बहुत दूर है। देखना होगा कि तब तक क्या हालात होते हैं।' 

अभी उनका लक्ष्य अगले साल कोपा अमरीका खिताब बरकरार रखना है। कोच स्कालोनी अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ के साथ करार बढ़ाना चाहते हैं और मेस्सी का कहना है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह टीम के लिए काफी अहम है। उन्हें पद पर बने रहना चाहिए।

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP