विवादित टिपण्णी करने वाले सपा नेता के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

विवादित टिपण्णी करने वाले सपा नेता के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

 

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।
पवित्र ग्रन्थ श्री राम चरित मानस पर विवादित टिपण्णी करने वाले सपा नेता लालजी पटेल के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कोतवाली टाण्डा पुलिस ने रात्रि में ही उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में चालान पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
    बताते चलें कि बीते 31 जनवरी को सपा के पूर्व जिला महासचिव लालजी पटेल पुत्र जयराम निवासी ग्राम दुल्लाहपुर माशमूले पिपरी मोहम्मदी कोतवाली टाण्डा ने श्री राम चरित मानस पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद टिपण्णी को लेकर उपजे आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर लाल जी पटेल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा बीते सोमवार को एक सिपाही की तहरीर पर पंजीकृत किया था।
कोतवाली पुलिस ने सपा नेता को रात्रि में ही गिरफ्तार कर आज गुरुवार को न्यायालय चालान भेज दिया। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने लालजी पटेल के विरुद्ध धारा 295ऐ,153ऐ,505(2) आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद आज कोतवाली टाण्डा के सामने सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel