ठंड से युवक की मौत

 ठंड से युवक की मौत

स्वतंत्र प्रभात 
टूंडला। नगर के बालाजीपुरम में एक युवक की ठंड से मौत हो गई मरने वाला व्यक्ति परिवार का खर्चा चलाने वाला अकेला व्यक्ति था। पूरा मामला नगर के अनामिका टॉकीज के पीछे स्थित बालाजीपुरम का है जहां 48 वर्षीय शैलेंद्र कुमार शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा का शव मंगलवार की सुबह चारपाई पर पड़ा मिला।
 
परिजनों ने बताया कि वह रात को खाना खाकर सोए थे सुबह देखा तो वह मृत पड़े थे उनका शरीर ठंड से आंकड़ा पड़ा था वहीं आसपास के लोगों ने भी युवक की मौत ठंड से होना बताया है मृतक घर में ही छोटी सी पान बीड़ी तंबाकू की दुकान चलाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था मृतक अपने पीछे पत्नी गीता और दो बेटियां रिचा 16 वर्ष चंचल 6 वर्ष को छोड़ गया है जिन का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel