जन सेवा केंद्र संचालक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के 4 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर भेजा जेल

जन सेवा केंद्र संचालक से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के 4 सप्ताह बाद गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्वतंत्र प्रभात-
 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या- हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र आनंदनगर झील के पास बीते 4 दिसंबर की शाम को बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक को पीट पीटकर मरणासन्न करते हुए लूटपाट किए जाने के मामले में पुलिस ने आखिरकार घटना के चार सप्ताह बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 दिसंबर की शाम को थाना कोतवाली इनायतनगर क्षेत्र के परसपुर सथरा गांव निवासी जन सेवा केंद्र संचालक तेज प्रताप साहू पुत्र अमर प्रताप साहू अपनी मोटरसाइकिल से धर्मगंज बाजार की ओर जा रहा था वह आनंद नगर बाजार से धर्मगंज की ओर लगभग पांच सौ मीटर दूर झील के पास पहुंचा था कि बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी थी, हमलावर युवकों ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा था कि वह लहूलुहान हो गया था, लुटेरों ने राहगीरों को आता देख युवक का लैपटॉप बाइक चाबी और मोबाइल छीन कर अपनी बाइक से भाग निकले थे।
 
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन-फानन में उपचार के लिए घायल युवक को अस्पताल भिजवा दिया था।
 
 
घटना की तहरीर घायल जन सेवा केंद्र संचालक के छोटे भाई ने पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा दर्ज करके मामले की  छानबीन में जुट गई थी।
 
कोतवाली  पुलिस ने सोमवार की दोपहर घटना में शामिल अभियुक्त अंकुर यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी रजऊपुर बारुन बाजार, महेश शुक्ला उर्फ गोलू पुत्र पुत्र सूर्यभान शुक्ला निवासी मवई खुर्द व अरुण कुमार विश्वकर्मा पुत्र रामशरण विश्वकर्मा निवासी परसपुर सथरा कोतवाली इनायतनगर को लूट के सामान लैपटॉप, फिंगर मशीन सहित आईरिस स्कैनर के साथ चौकी प्रभारी रजनीश कुमार पांडे, बारुन चौकी प्रभारी बबलू कुमार, कांस्टेबल आशीष पांडे व अमित यादव ने क्षेत्र के आस्तीकन से रेवतीगंज बाजार से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने लाई। जहां पर विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel