पीलीभीत बच्चों को उनके आधार कार्ड पर मिलेगा पोषाहार

 अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर माता या पिता के आधार कार्ड पर मिलता था पोषाहार

स्वतंत्र प्रभात 
 
पीलीभीत। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार माता-पिता के आधार कार्ड के बजाय अब बच्चों के आधार कार्ड पर दिया जाएगा। इसके लिए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। डीपीओ ने सीडीपीओ को इसके लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब तक बच्चों के माता-पिता के आधार कार्ड को ही माना जा रहा था
 
और उसी से पोषाहार भी मिल रहा था। इसमें कई जगह अधिकारियों के पास पोषाहार न देने और घपले की शिकायतें आ रही थीं। इसी समस्या को दूर करने के लिए शासन ने अब सेंटरों पर पंजीकृत बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि सेंटर पर आने वाले तीन से छह साल के बच्चों का कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाए जाएं। शासन से मिले निर्देशों पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार ने सभी सीडीपीओ को इसकी तैयारी करने के आदेश दिए हैं।
 
कहा है कि वह लोग अपने कार्यालयों के अलावा सेंटरों पर जाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं।
मासूम की बलि दी! : डेढ़ साल के वैभव का धड़ से अलग किया सिर, फिर खून भी पिया, शव को देख कांप उठे गांववाले
बुलंदशहर जिले के खानपुर के गांव सौंझना झाया में बुधवार सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की पड़ोस में ही रहने वाले सिरफिरे जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की यह है स्थिति
जिले में कुल 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन सेंटरों पर 1717 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1515 सहायिकाएं तैनात हैं। केंद्रों पर 1.17 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें 70 हजार बच्चे तीन से छह साल के बीच के हैं। इन्हीं बच्चों का आधारकार्ड बनाया जाना हैं।
सेंटरों पर पंजीकृत बच्चों का आधार कार्ड नहीं है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel