मधुमक्खियों की छत्ता काटते समय आठ गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 

जरवा(बलरामपुर)।

सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र के बीट संख्या 2 के हसनापुर क्षेत्र में गस्त के दौरान वन कर्मियों ने छापेमारी कर सभी को दबोच लिया।
तुलसीपुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे जंगलों में गश्त के दौरान क्षेत्र के हसनापुर में मधुमक्खियों का घर काटते हुए कुछ लोगों को देखा गया वन विभाग की टीम को आता देख आता वह वहां से भाग निकले सभी को भागता देख एसएसबी टीम बलदेव सिंह दलपत सिंह प्रिंस राम योगेश यादव कमलेश वीरेंद्र सक्षम सिंह के प्रयास से उनका पीछा किया गया जिनका और कर्मियों के द्वारा घेराबंदी करने के बाद भगवानपुर बांध के पास पकड़ लिया गया। जिनकी पहचान मोहम्मद नसीम, मोहम्मद यूसुफ, साजिद, मोहम्मद इसराइल, शादाब आलम सलाहुद्दीन शमसुद्दीन फजल कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी मनकापुर के निवासी हैं।
जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author: Abhishek Desk