विद्युत चोरी मामले को दबा विभाग को राजस्व का चूना लगा रहे जेई बेहजम

चार पोल की लाइन खींच उस पर ट्रांसफार्मर रख गत 4 वर्षों से चल रहा था अवैध फर्जी मोटर कनेक्शन

विद्युत चोरी मामले को दबा विभाग को राजस्व का चूना लगा रहे जेई बेहजम

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी- मामला विकासखंड बेहजम के अंतर्गत ग्राम रायपुर का है। जहां के किसान शारदा प्रसाद द्वारा गांव में निकली विद्युत लाइन से चार पोलों की अवैध तरीके से लाइन बिछाकर उस पर ट्रांसफार्मर रखकर विगत 4 वर्षों से मोटर द्वारा सिंचाई का फर्जी तरीके से कार्य चल रहा था। उक्त अवैध कनेक्शन को जेई  अमित भरद्वाज द्वारा मौके पर जाकर पकड़ा था तथा किसान का ट्रांसफार्मर भी उतरवा लाए थे आज 20 दिन बाद भी उक्त मामले में कोई कार्यवाही ना किया
 
जाना जेई की मंशा व कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने को काफी है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामला मैनेज करके आरोपी किसान को नया कनेक्शन दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है अपराधों के आंकड़े को छिपाने की बाजीगरी मे माहिर जेई साहब के क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है कई अन्य अनैतिक कार्य कनेक्शन चलाए जाने की जन चर्चा जोरों पर है इस मामले में कई यक्ष प्रश्न उठते हैं कि पोल तार व अन्य सामान किसान  कहां से और किसने दिया किसके द्वारा लाइन बनवाई  खींचे गए ट्रांसफार्मर कहां से आया इसे जोड़ने कौन आया
 
4 साल से बिल  की पड़ताल लाइनमैन द्वारा क्यों नहीं की गई लाइनमैन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है इन प्रश्नों के उत्तर किसी के पास नहीं मिल पा रहे चोरी पकड़ने के बाद आज तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई सरकारी कोष और विभाग के राजस्व को चूना लगाने का प्रयास क्यों किया गया यदि उपरोक्त बिंदुओं आधारित की जाए निष्पक्ष जांच तो जेई समेत कई लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आएगी।
 
बयान
इस संबंध पर अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण खिताब सिंह जी से मुलाकात की गई तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान में आज आया है मामले की जांच टीम गठित कर कराई जाएगी

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel