
आशा बहुओं एव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कर नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के निर्देश
On
स्वतंत्र प्रभात
मसौली बाराबंकी। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आफताब आलम ने गुरुवार को पंचायत भवन बड़ागांव के सभागार में आशा बहुओं एव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक कर नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आफताब आलम ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी डेटा का संकलन कर व बेहतर कार्य योजना बना कर लक्ष्य को प्राप्ति किया जा सकता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार ने कहा कि सभी बच्चों के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से 12 जानलेवा बीमारियों से बचाता है जिसमे टीबी. हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार शामिल है।
नियमित टीकाकरण न कराने से इसका दुष्प्रभाव बच्चे देखे जा सकते है। बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और डेटा फीडिंग के लिये सही तरीका बताया उन्होंने कहा कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। नियमित टीकाकरण की रिपोर्टिंग एवं रिकॉर्डिंग को समय पर तथा नियमानुसार एवं गुणवत्ता को निर्धारित करने की जानकारी दी।
बैठक में डॉ0 सुरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, बीपीसीएम सुनीता पाल, एएनएम वन्दना प्रजापति, लक्ष्मी , आशा बहु सुनीता नाग, रेशमा यादव, गायत्री यादव, अंजू रस्तोगी, वंदना वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, सुमन गुप्ता, प्रमिला श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List