पीलीभीत नौगवा पकड़िया में डेंगू से एक और मौत, हड़कंप

सर्दी के बावजूद नहीं कम हो रहा डेंगू का प्रकोप

पीलीभीत नौगवा पकड़िया में डेंगू से एक और मौत, हड़कंप

स्वतंत्र प्रभात 
 
पीलीभीत। शहर से सटी नगर पंचायत नौगबा पकड़िया में सर्दी के बावजूद डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है डेंगू से पीड़ित एक और युवक की बीती रात शहर के अस्पताल में मौत हो गई उसकी मौत से घर में कोहराम मचा है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह बेखबर नजर आ रहा है नगर पंचायत निवासी चंद्रसेन वर्मा के छोटे पुत्र राजवीर 17 वर्ष कि बीती रात डेंगू से मौत हो गई
 
परिजनों के मुताबिक राजवीर को 6 दिसंबर को बुखार आने पर शहर के डॉक्टर जैन मिश्रा के यहां भर्ती कराया गया था जहां राजवीर की प्लेटलेट्स बहुत कम आई थी कल अचानक राजवीर को डेंगू के इस प्रेस में ही बुखार से पेशाब आना बंद हो गया जैसा कि अमूमन नौगबा के तमाम अन्य केस में देखने को मिला कि यहां तो मरीज के लिवर में सूजन आने या फिर किडनी में इन्फेक्शन होने की वजह से पेशाब आना बंद हो गया और राजवीर की तबीयत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई राजवीर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है
 
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है बताते हैं कि उसके परिवार में दो ही भाई थे जिसमें एक की मौत हो गई नौगवां पकड़िया में डेंगू की दहशत से अब लोग पलायन का मन बना रहे हैं इसके बावजूद सा विभाग पूरी तरह बेखबर है डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक-दो दिन तो स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया उसके बाद ग्रामीणों को उनके हालात पर ही छोड़ दिया गया जिससे लोगों में स्वाद विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा है समाजसेवी एवं युवा नेता संदीप सक्सेना कहना है कि शासन स्तर पर शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel