सडक पर आये दिन दुर्घटना घटित होने के बाद विभागीय अधिकारी नही हो रहे गम्भीर 

आदेशित किया लेकिन इसके बाद अफसर ने मामले का संज्ञान नही लिया

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
हैदरगढ बाराबंकी -सडक पर आये दिन दुर्घटना घटित होने के बाद विभागीय अधिकारी गम्भीर नही है और लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे है स्थानीय लोगो की शिकायत पर विधायक ने पटरी पर अवैध तरीके से काबिज अतिक्रमण को हटाने के
 
 
निर्देश प्रशासनिक अधिकारी को दिये गये इसके बाद   अतिक्रमण नही हटाया जा सका स्थानीय लोगो ने एक बार फिर से विधायक को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की है ।पूरा मामला हैदरगढ से भिटरिया हाईवे मार्ग स्थित दतौली चौराहे का है
 
 
जहां पर पी डब्लू डी सडक की पटरी पर अवैध कब्जा कर दुकान लगाकर अतिक्रमण फैला रखा है स्थानीय लोगो के मुताबिक अभी हाल मे ही इसी अतिक्रमण के चलते एक युवक की जान चली गयी घटना के दौरान पहुचे अधिकारियो ने पटरी से अतिक्रमण हटा लेने
 
 
 
की चेतावनी दी गयी थी इसके बाद भी जब अतिक्रमण नही हटा तब स्थानीय लोगो ने हैदरगढ विधायक से मुलाकत कर मामले से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया था जिसके बाद विधायक ने समबंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटवाने के लिये 
 
 
ग्रमीण जन सरोज , अजीज , दुर्गेश कुमार कृष्ण कुमार, मोनू, हिमाशू, सहित सैंकड़ों लोगो ने एक बार फिर विधायक को पत्र देकर अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग की है । अब देखना यह है विधायक के आदेश के बाद अधिकारी अतिक्रमण हटवाते है । या किसी बडी घटना घटित होने का इन्तजार है

About The Author: Swatantra Prabhat UP