जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर को

टॉप एक हज़ार प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत, मिलेगी छात्रवृत्ति का लाभ 

सभी प्रखण्डों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र 

संवाददाता- कृष्णा कुमार 


हजारीबाग

 

स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा की ओर से  जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आगामी 18 दिसम्बर को किया जाएगा। इस बाबत चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि दरअसल इस परीक्षा का उद्देश्य हजारीबाग जिला के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारते हुए सिविल सेवा परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कराना एवं प्रतिभावान तथा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा से स्थानीय विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन तो होगा ही, साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को अपने सफलता की राह हासिल करने में काफी मदद मिलेगी। वहीं संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के टॉप एक हज़ार प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्हें 15 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में मैट्रिक पास से उपर के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।परीक्षा नियंत्रक व लेखक बिपिन कुमार ने जानकारी दी कि इच्छुक विद्यार्थी पंजीयन के लिए कौशल्या प्लाज़ा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग से संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी व जांच भी ओएमआर जांच मशीन के माध्यम से कराई जायेगी। प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में मौजूद रहेंगे। परीक्षा के लिए हजारीबाग के सभी प्रखण्डों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इस प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए 9334700438 से संपर्क किया जा सकता है।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel