पुरनपुर ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण

संविधान दिवस पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा शपथ दिलाई गई।

स्वतंत्र प्रभात-
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के  ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर ब्लाक पूरनपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ।क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित द्वारा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शुभकामनाएं दीं गई एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए।और साथ ही सभी को 
 
जिसमे प्रशिक्षक रश्मि राठौर,कंचन कुमार ने क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत की समितियों एवं उनके कार्य,क्षेत्र पंचायत विकास योजना, 15 वां वित्त एवं पंचम राज्य वित्त आयोग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं पंचायतों को ओडीएफ प्लस के रूप में तैयार किया जाना,मातृभूमि योजना, क्षेत्र पंचायत की स्वयं की आय पंचायत पुरस्कार,क्षेत्र पंचायत ई गवर्नेंस आदि पर तथा प्रतिभागियों ने परिचर्चा में भाग लिया।
 
क्षेत्र पंचायत प्रमुख  प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।उन सभी ने प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता के साथ प्रतिभाग किया तथा जो सीखा उसे समाज में साझा कर भारत को विकासशील से विकसित बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।
 
सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रमुख रूप से डॉ सुरेश राहा, फूलबाबू,सुभृत सरकार,उत्तपल, भीमा सरकार,गुरजीत सिंह,रवि, सुभाष सिक्खदार,परमानंद, रुखसाना,मेरू राम,गुरमुख सिंह, राकेश आदि के साथ 90 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सहभागिता की।

About The Author: Swatantra Prabhat UP