कुशीनगर के मुक्केबाजों ने झांसी में मनवाया लोहा
झांसी में संपन्न हुआ 66वीं राज्य विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम झांसी में कुशीनगर का लहराया परचम
स्वतंत्र प्रभात
कुशीनगर। 66वी राज्य विद्यालयी मुक्केबाजी प्रतियोगिता जो 21 से 24 नवंबर तक मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट स्टेडियम झांसी में आयोजित थी,जिसमें गोरखपुर मण्डल की तरफ से खेलते हुए जनपद कुशीनगर के कुल 11 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया हैं। जिसमे अंडर 14 हर्षित सिंह ब्रांज अनश रजा ब्रांज सत्यम गुप्ता ब्रांज निहाल सिंह सिल्वरआकाश गोंड सिल्वर अंडर 17 सुभम पासवान ब्रांज कार्तिक पाण्डे ब्रांज दीपू कुमार सिल्वर विजय राज यादव सिल्वरअंडर 19 अभिषेक पटेल सिल्वर ऋषि मिश्रा सिल्वर हासिल किए हैं।
मुक्केबाजों की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक एवं राज्य सड़क परिवहन मंत्री राजेश सिंह,डॉ अजय शुक्ला, डॉ वी.के.सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीएन मिश्रा, पूर्व खेल विभागाध्यक्ष सतीश मिश्रा समाजसेवी दीप चंद्र अग्रवाल, राहुल गौतम, अमित वर्मा, सज्जन गुप्ता, विनोद गुप्ता, नीरज सिंह, संदीप मिश्रा ,मुन्ना खान,मोहम्मद आजम,सुमित चौधरी, शुभम् वर्मा,रवि कश्यप एवं समस्त खेल प्रेमियों ने उक्त मुक्केबाजों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी मुक्केबाजों की सफलता के पीछे खेलो इंडिया कोच धीरेंद्र प्रताप सिंह की कड़ी मेहनत और लगन है। उक्त जानकारी कुशीनगर जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन कुशीनगर के सचिव पंकज कुमार शर्मा ने दी।
Comment List