वजीरगंज में चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण गतिमान

द्वारा किया गया एवम प्रशिक्षण के सुचारू रूप से संचालन पर

वजीरगंज में चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण गतिमान

स्वतंत्र प्रभात
 
 
 
 गोंडा जनपद के वजीरगंज ब्लॉक में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय की अध्यक्षता में संचालित है।
 
 
 
पांचवें बैच का प्रशिक्षण दिनांक 21/11/2022 से प्रारंभ हो चुका है।खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों का होना है तथा बाल वाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं
 
संख्या ज्ञान में निपुण बनाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है।पांचवे बैच के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का प्रारंभ श्रेया द्विवेदी  एवम ज्योतिमा गुप्ता के द्वारा प्रार्थना सभा से हुआ। इसके बाद पिछले दिवस का प्रतिवेदन सुनील कश्यप, उमेश श्रीवास्तव, श्रेया द्विवेदी,एवम नीलिमा चौधरी, के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
 
 
ए आर पी धीरेंद्र सिंह एवम अशोक कुमार मौर्य ने दैनिक शिक्षण योजना की संरचना, भाषा के तीनों कालांशों में शिक्षण कैसे करें इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने मौखिक भाषा विकास, डिकोडिंग एवम संबंधित लेखन पर
 
 
सभी प्रतिभागियों के साथ विचार विमर्श किया तथा सभी प्रतिभागियों ने समूह मे विभिन्न बिंदुओं जैसे (कक्षा को बच्चों के दुनियां से कैसे जोड़ें, पूर्व ज्ञान एवम अनुभव का इस्तेमाल ,  कक्षा में सीखना कब होता है,
 
 
 
सीखने की प्रक्रिया में सभी बच्चों का जुड़ाव, बातचीत के मौके, कविता कहानी द्वारा सीखना) प्रस्तुतीकरण किया। ए आर पी संजय कुमार एवम गंगेश्वर प्रसाद  ने भाषा के साप्ताहिक एवं दैनिक शिक्षण प्रक्रिया के क्रियान्यवयन और शिक्षण अधिगम सामग्री के
 
 
समुचित उपयोग पर समूह चर्चा के माध्यम से विस्तृत चर्चा की।द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का समापन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। ए आर पी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज इस प्रशिक्षण का अनुश्रवण सी प्रयागराज से श्रीमती अमृता जी के द्वारा किया गया एवम प्रशिक्षण के सुचारू रूप से संचालन पर
 
 
संतोष व्यक्त किया। ए आर पी अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि समय समय पर डायट की टीम एवम एस आर जी टीम गोंडा के द्वारा इस प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया जा चुका है। ए आर पी संजय कुमार ने बताया कि
 
 
सभी शिक्षक शिक्षिका पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी अपने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए निपुण भारत की वार्षिक ,साप्ताहिक ,दैनिक योजना का क्रियान्यवयन करते हुए निर्धारित समय में अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएंगे। प्रशिक्षण में सुनील कुमार,चन्द्रभान मौर्या,
 
 
 
दिनेश कुमार,त्रिभुवन,निशा रानी,प्रभात पाण्डेय,सारिका विनोदी,नेहा वर्मा ,मारिया नाज, सुमन मौर्या, दीक्षा पाण्डेय,स्मिता गुप्ता यादव,साधना,अर्चना सिंह, सना, अवनीश द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला,अखिलेश गोस्वामी,नितेश मौर्या आदि अनेक शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
 
 
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel