बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु बच्चों को दिलवायी गयी शपथ

सामाजिक संस्था डब्लूवाईएसओ द्वारा चलाया जा रहा है 60 दिवसीय बाल तस्करी मुक्त कुशीनगर जनपद संकल्प यात्रा

बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु बच्चों को दिलवायी गयी शपथ

3 दिवसीय जागरूकता वर्कशॉप का शनिवार को समापन हुआ।

स्वतंत्र प्रभात

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख।

कुशीनगर। वर्ल्ड यूथ सोशल आर्गेनाइजेशन (डब्लूवाईएसओ) द्वारा चलाये जा रहे 60 दिवसीय संकल्प यात्रा के अंतर्गत सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज में चल रहे बाल तस्करी व सोशल मीडिया एडिक्शन पर आयोजित 3 दिवसीय जागरूकता वर्कशॉप का शनिवार को समापन हुआ।

इस दौरान संस्था द्वारा विद्यालय के एक हजार से ज्यादा बच्चो व शिक्षको को कुशीनगर को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु संकल्प के साथ शपथ दिलवायी गयी। इस कार्यक्रम में डब्लवाईएसओ संस्था द्वारा सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय वर्कशॉप के जरिये क्लास 12,11,10,9,8 व 7 के सभी बच्चो को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व इससे बचाव सहित बाल-तस्करी, बाल मजदूरी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौनशोषण आदि के प्रति विस्तृत में चर्चा करने के साथ ही बच्चो को संवेदनशील व जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अश्वत्थामा मिश्रा ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के लिए डब्लूवाईएसओ संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब अगर पूरी ईमानदारी से प्रयास करें तो वो दिन दूर नही जब कुशीनगर बाल तस्करी से मुक्त जनपद होगा। सम्बोधन के अंत मे अश्वत्थामा मिश्रा द्वारा सभी बच्चो को शपथ दिलवाया गया।

विदित हो कि संस्था द्वारा आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने हेतु 60 दिवसीय संकल्प यात्रा 2022 की शुरुआत की गई है। जनपद में बच्चों के तस्करी की दृष्टि से देश के 75 अतिसंवेदनशील जिलों में 56वें व उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर शामिल है।

इस संकल्प यात्रा के माध्यम से संस्था द्वारा कुशीनगर जनपद को बाल तस्करी मुक्त जनपद बनाने सहित बच्चो के सभी प्रकार के शोषण से मुक्ति हेतु 60 दिवसीय एक वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक नियाज अहमद अंसारी, प्रधानाचार्या रिजवाना खातून, अयूब अली अंसारी, अरुण कुमार गिरी, जवाहर कुशवाहा अन्य सभी अध्यापकगण के अलावा WYSO परिवार के सदस्य पवन कुमार मिश्रा, शशांक द्विवेदी, शशिकांत मिश्रा, मनी मिश्रा, विद्यानंद ओझा, विवेक पांडेय, प्रवीण ओझा, विकास श्रीवास्तव , आदर्श दीक्षित, मार्कण्डेय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel