27 साल बाद विद्युत विभाग ने भेजा 6 लाख रुपए का बिल

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है 27 साल बाद करीब 6 लाख रुपये का बिल विभाग द्वारा भेजा गया है। तहसील भीटी अंतर्गत ग्राम सभा मंझनपुर निवासी सच्चिदानंद दुबे पुत्र राम बली दुबे ने सन 1992 में विद्युत कनेक्शन लिया था लेकिन पारिवारिक विवाद होने के कारण पीड़ित ने 1995 में लगभग 5200 रुपया बिल जमा करके कनेक्शन कटवा दिया था।

तत्समय विभाग खंभा ट्रांसफार्मर व तार सब उठा ले गये थे। परंतु 27 वर्ष बाद 23 मार्च 2022 को विभाग के द्वारा 6 लाख 13 हजार 59 रुपए का बिल भेज दिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित सच्चिदानंद दुबे द्वारा अधिशासी अभियंता से शिकायत किया था। आश्वासन मिलने के बाद पीड़ित भीटी एसडीओ को भी शिकायती पत्र देते हुए गवाह के रूप में ग्रामीणों में ठाकुर प्रसाद दुबे मोती लाल यादव शेषमणि सतीश यादव आदि लोगों का नाम प्रधान के हस्ताक्षर के साथ दिया था। लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस विषय पर जब एसडीओ भीटी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी उनके पास डॉक्यूमेंट है लेकर के आए समाधान कराया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।