गांव की साफ सफाई  बेपटरी संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश

गांव की साफ सफाई  बेपटरी संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश

स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अंबेडकरनगर। सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गांव की साफ-सफाई बेपटरी हो चुकी है गाँव की नालियां बज बजा रही हैं। जो संक्रमित बीमारियों को दावत दे रही हैं। मामला कटेहरी ब्लाक अंतर्गत बरहा नियामत चक गाँव का है। जनपद में तेजी से लगातार डेंगू, मलेरिया अपना पाँव पसार रहा है।

गाँव मे साफ सफाई व नालियों में गन्दा पानी इकठ्ठा होने से ऐसे में संक्रमित बीमारी फैलना लाजमी हो गया है। जनपद में बढ़ती संक्रमित बीमारियों के मामले को देखते हुए गांव में साफ सफाई ना होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel