19 दिन से लापता नाबालिग बेटी को लेकर पिता ने पुलिस उपाधीक्षक से लगाई फरियाद 

 ■ नाबालिग का अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी व वापसी का किया आग्रह
 
केशरी समाज के लोग हुए एकजुट, कहा गिरफ्तारी नही तो होगा चरणबद्ध तरीके आंदोलन 
 
संवाददाता  : बरही
 
बरही प्रखंड अंतर्गत करियातपुर निवासी सीताराम केशरी उम्र 49 वर्ष पिता स्व रामचरण साव ने पुलिस उपाधीक्षक बरही को आवेदन लिखकर अपनी नाबालिग बेटी को अपहरण करने वालो पर कारवाई करने तथा घर वापस लाने को लेकर फरियाद लगाई है। कहा कि 13 वर्षीय पुत्री बीते दिनांक 08 अक्टूबर को समय करीब सुबह साढ़े नौ बजे कपड़ा सिलवाने उपर बाजार करियातपुर जा रही थी कि इसी बीच रास्ते में अभिषेक जयसवाल पिता स्व प्रदीप जयसवाल ने मेरी बेटी को रोककर गलत नीयत से उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कही गायब कर दिया है।
आरोप लगाते हुए कहा है कि बेटी को गायब करवाने में लड़के की मां आशा देवी पति स्व प्रदीप जयसवाल, बहन प्रियंका कुमारी पिता स्व प्रदीप जयसवाल दोनों ग्राम करियातपुर के रहने वाले का सहयोग है। उन्होंने कहा कि बहुत खोजबीन करने पर भी कहीं पता नहीं चल रहा है। लड़का का मोबाइल नम्बर 7481839581 एवं लड़की का मोबाइल नम्बर 9263423496 है। दोनों नम्बर पर फोन लगाने पर मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है। आज दिनांक 28 अक्टूबर को लगभग 19 दिन हो गये और अभी तक लड़का लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई है। इसके लिए हमें अपार खेद है, परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक से अनुरोध किया है कि अविलंब इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता अभिषेक जयसवाल को बरामद कर सजा दिलाई जाये और युवती को वापस अभिभावक को सौप दिया जाये।
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भगवान केशरी, कपिल प्रसाद केशरी, राजेश केशरी उर्फ मेवालाल, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, बलराम प्रसाद केशरी, डॉक्टर रामानुज कुमार, मुरली मनोहर प्रसाद, प्रकाश केशरी, अनिल केशरी, महेंद्र केसरी, डोमन साव, भीम केशरी, कृष्णा केशरी, राजकुमार केशरी, विनोद केशरी, शिव प्रसाद केशरी, उमेश केशरी, काशी केशरी, जगदीश साहू, संतोष केशरी, संजय केसरी, अर्जुन साव, गोपाल केसरी, प्रमोद केशरी, बंसी केसरी, किशोर केसरी, सुनील केशरी, दिनेश केशरी, सूरज साहू, दीपक केशरी, अंकित केशरी, रितेश केशरी, संजय केशरी, अशोक केशरी, दिनेश केशरी, रूपेश केशरी, अमित केशरी, अजीत केशरी, अभिषेक केशरी, प्रमोद केशरी आदि उपस्थित रहे।
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel