कुशीनगर : सिंधूआ स्थान में एतिहासिक श्रीकृष्ण डोल मेला

सिधुआ स्थान पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों की दिखी चौकसी

कुशीनगर : सिंधूआ स्थान में एतिहासिक श्रीकृष्ण डोल मेला

डोल मेला का आनंद लेते श्रद्धालु भक्त

उपेंद्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर। नगर से सटे सिधुआ स्थान मदिंर में एतिहासिक श्री कृण्ण डोल मेला पुलिस के कड़ा पहरा के बीच मंगलवार को देर रात शकुशल समपन्न हो गया। मेले में दुर दराज से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। शुखपुरा गांव के मोहनपट्टी टोले से विभिन्न आयोजको के तरफ से मंगलवार की रात भगवान श्री कृण्ण और राधा का पालकी सजा कर मदिंर पहुचे। आयोजनकर्ता के तरफ से लगाए गए डीजे साउंड में बज रहे भक्ति गीतो से युवाओ ने जमकर नृत्य किया। बच्चो और महिलाओ ने मेले में मिठाई और खिलौने की जमकर खरीदारी की। भगवान श्री कृण्ण और राधा की सजी  मनोहरी झांकी लोगो को आकर्शित कर रही थी।

IMG-20221026-WA0011

डोल मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली के सिधुआं चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, एसआई प्रभात यादव,धर्मदेव चौधरी,आकाशदीप शुक्ला, अविनाश शुक्ला के साथ पीएसी के जवानों के आलावा महिला फोर्स मौजूद रहे।

मेला आयोजकों में विजय चौहान,गजाधर चौहान,मार्कंडेय चौहान, अच्छेलाल चौहान,नीरज चौहान, बीरन चौहान,नागेंद्र चौहान,परमा चौहान,लोहाचंद चौहान,जयनारायण चौहान, सावन चौहान,दिनेश चौहान, संजय चौहान,रुपा चौहान,पवन चौहान,हरिकेश चौहान,राम दयाल चौहान,रबिन्द्र चौहान,रोशन चौधरी,छोटेलाल चौहान,प्रेम चन्द्र चौहान,नन्दलाल चौहान,प्रधान प्रतिनिधि सुखपुरा अभयानंद कुशवाहा,विशु कुशवाहा आदी लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel