सदर विधायक ने कुम्हारटोली वासियों को दिया सौगात
विधायक निधि के 13 लाख़ के सामूदायिक भवन का किया शिलान्यास, कहा समाज के जरूरतमंदों के लिए बनेगा वरदान
संवाददाता : हजारीबाग
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हम सिर्फ़ आपका प्रोत्साहन कर सकते हैं और हमारा विधायक निधि का राशि भी प्रोत्साहन राशि के रूप में ही लेकर आप सामाजिक रूप से कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से विकास का बेहतर कार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा की आप प्रथम तल्ला बनाइए तो जल्द ही द्वितीय तल्ले की राशि भी उपलब्ध कराएंगे ताकि समाज के जरुरतमंद लोगों के सुख - दुःख में यह धर्मशाला वरदान साबित हो सके।
मौके पर विशेषरूप से स्थानीय वार्ड मीणा प्रजापति, समजसेवी श्रद्धानंद सिंह, नारायण गुप्ता, मनोज गुप्ता, सदर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, बालदेव राम, प्रदीप लोहानी, राजेंद्र बाबू, भुनेश्वर मोदी, राजू सोनी, भोला प्रजापति, संजय सिंह, रामजी सेन राय, राजू यादव, अन्नी सिन्हा, सुमित सहाय, विकास केसरी, नीरज साहू, कुणाल उर्फ़ हैप्पी, विवेक कुमार, सुनील, उदय वर्मा, कुलदीप केसरी, कृष्णा प्रजापति, ब्रजेश साव, आकाश जायसवाल, राजेश गुप्ता, अश्विनी केशरी, जयरथ चटर्जी, सिद्धांत सिंह, साधक सुबोध जी, रामू वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Comment List