
सांसद ने गोरखगिरी पर्वत के विकास कार्य का किया शिलान्यास
-गोखारगिरी पर्वत के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत
महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
जनपद में स्थित शिव अवतारी महायोगी गोरखनाथ की तपोस्थली गोरखगिरी पर्वत के विकास कार्य का शिलान्यास सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा किया गया तथा शिव तांडव मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि महोबा में पर्यटन की अपार संभावना है महोबा का चौमुखी विकास हो रहा है। श्रीनगर किले के लिए 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। श्रीनगर किले में जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। गोखारगिरी के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। गोखारगिरी बहुत जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा पूरे बुंदेलखंड के एक एक स्थल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सरकार का संकल्प है। पूरे बुंदेलखंड के तीर्थ स्थल के लिए 300 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है आने वाले समय पर और विकसित किया जाएगा। बुंदेलखंड में लाखों पर्यटक बुंदेलखंड की ओर आकर्षित होंगे इसी क्रम में सांसद के जन्मदिवस पर उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढेर सारी बधाइयां दी तथा महिला मोर्चा की मात्र शक्तियों ने केक काटकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की तथा ढेर सारी बधाइयां दी। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के विभिन्न स्थलों को विकासशील बनाएंगे और उन्होंने कहा कि महोबा में पर्यटन की अपार संभावना है चरखारी के टोला तालाब को डेवलप करने जा रहे है। शिव तांडव का ड्रीम प्रोजेक्ट 10 करोड़ की लागत से कार्य कराया जाएगा और कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा।खजुराहो के पर्यटक भी महोबा के सूर्य मंदिर व शिव तांडव की ओर आकर्षित होंगे। इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द मई माह में पूर्ण कर लिया जाएगा जिलाधिकारी ने सांसद को उनके जन्मदिवस की बधाई दी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, चक्रपाणी त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, रमेश यादव आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List