
आप विधायक सुरेन्द्र चौधरी ने नैनी में की समीक्षा बैठक
आप विधायक सुरेन्द्र चौधरी ने नैनी में की समीक्षा बैठक
स्वतंत्र प्रभात
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज
आम आदमी पार्टी के गोकुल विधानसभा दिल्ली के विधायक सुरेन्द्र चौधरी ने आप जिला कार्यालय नैनी प्रयागराज में संगठन निर्माण सम्बन्धी समीक्षा बैठक किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र चौधरी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।उन्होंने कहा कि राजनीति समाजसेवा व जनसेवा का दूसरा नाम है ,
इसमें विपरीत परिस्थितियों में भी मान-अपमान सहकर जो कार्यकर्ता व पदाधिकारी अनवरत कार्य करता रहता है वह पार्टी व संगठन की नींव को मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है , ऐसे लोगों के कार्यों को देखते हुए संगठन में महत्वपूर्ण दायित्त्व दिया जाता है |
नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिला/विधानसभा एवं वार्ड स्तर पर मजबूत संगठन बनाये बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती , सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को दिन-रात मेहनत करके संगठन बनाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करना है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने आगामी दस दिन के अंदर जिला एवं विधानसभा स्तर की मजबूत कार्यकारिणी गठन हेतु उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रेरित किया।
संगठन सम्बन्धी कुछ विसंगतियों पर वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आवाज उठाया और शालीनतापूर्वं अपने सुझाव रखे।विधायक चौधरी द्वारा कार्यकर्ताओं की बातों को गम्भीरता से लिया गया।
महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह एवं महिला जिलामहासचिव आलमआरा सिद्दीकी के प्रयास से आज कई महिलाओं ने पार्टी का दामन पकड़ा और संगठन में कार्य करने की जिम्मेदारी ली।पार्टी की सदस्यता लेने वाली महिलाओं में अनीता श्रीवास्तव , नेहा तिवारी , तनु शुक्ला ,सभासद सविता देवी ,
ऊषा गौड़ ,सुरेखा ,बिटोला देवी ,किरण ,वंदना भारतीया आदि रहीं आज की बैठक का संचालन जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल ने किया।बैठक में उपस्थित लोगों में कादिर भाई ,रामलखन चौरसिया , रविन्द्र श्रीवास्तव ,आलोक श्रीवास्तव ,डॉ0जावेद अहमद , हरीशचंद्रा , शशि चंद्रा ,अंजनी मिश्रा ,आर आर मिश्रा ,ज्योति प्रकाश चौबे , मोहम्मद जैद , प्रशान्त श्रीवास्तव , सानिया मिर्जा , अबू तालिब ,सुनीता वर्मा , सर्वेश यादव अभिलाषा गौतम , सुनैना , नेहा सिंह ,बसंतलाल बागी , सौरभ सिंह , आप यूथ अध्यक्ष विशाल सिंह यादव , ओम प्रकाश मिश्रा ,राहुल सिंह पटेल , वीरेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List