भाजपा की लोक सभा प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

भाजपा की लोक सभा प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात-

अंबेडकरनगर।  भाजपा की लोक सभा प्रवासी कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में और विधान सभा जलालपुर की बैठक मठिया मन्दिर में रविवार को अयोध्या अंबेडकर नगर जिला सहकारी बैंक चेयर मैन लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, लोक सभा संयोजक  अवधेश द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि लोक सभा प्रवास योजना की कुशल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हम सभी दायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं का है।हमें प्राप्त जिम्मेदारी के अनुसार पूरी लगन और मेहनत से संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों और कार्यों को पूर्ण करना है।हमारे केंद्र बिंदु में आगामी लोक सभा की जीत होनी चाहिए।संगठन ने आपकी क्षमता और संगठन के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको सौंपी है।जिस पर हम सभी को खरा उतरना होगा।


भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 8 वर्ष की कार्यकाल में देश की गरीब जनता, किसान और युवाओं की कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू किया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अपनी सरकार की दूसरी कार्य काल में भी गरीबों,किसानों और महिलाओं,नव जवान की खुशहाली को ही प्राथमिकता पर रखा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ही देश और प्रदेश की जनता को खुशहाल और समृद्धशाली बनाने का कार्य कर रही है।पूर्ववर्ती विपक्षी दलों की सरकारों ने केवल देश की जनता को छला है। बैठक का संचालन करते हुए लोक सभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने लोक सभा प्रवासी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि भाजपा ने लोक सभा प्रवासी कार्यकर्ताओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी डाली है।जिसको हमें आपको समय से पूरा करना है।संगठन द्वारा दी गई 12 योजनाओं के लाभार्थियों से सम्पर्क और पात्र परिवारों को योजनाओं का सुलभ लाभ प्राप्त हो इसकी जिम्मेदारी का निर्वहन करना प्रवासी कार्यकर्ताओं का प्रमुख कार्य है।संगठन द्वारा निर्देशित कार्य सुचारू और समय से पूरा हो इसकी चिंतन करना ही हमारी सफलता का कारक बनेगा।


          भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन और जलालपुर की मठिया मन्दिर में संपन्न लोक सभा और विधान सभा प्रवासी योजना बैठक में मुख्य रूप से डाक्टर संतोष कुमार सिंह,डाक्टर हिमांशु गुप्ता,लोक सभा मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय,अमरनाथ सिंह,विधान सभा प्रभारी राजेश सिंह बबलू,संयोजक अनन्त राम मिश्र,रवींद्र कुमार पांडेय,दिवाकर ओझा,अंकित मंडेला,नारद विश्वकर्मा,श्रीश मिश्र,अशोक उपाध्याय,संजीव सिंह,अशोक चौधरी,शाश्वत मिश्र,राजमणि सिंह,पूनम राजभर,दीपक तिवारी, उदधी तिवारी,अमित पाण्डेय,प्रहलाद वर्मा,कमलेश यादव,ज्योति सिंह,हितेंद्र सिंह,दीपक तिवारी,रणविजय सिंह,अभिषेक पाण्डेय,शिव प्रसाद शुक्ल,डाक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय,विधान सभा मीडिया संयोजक विकास निषाद,शीतल रानी,विपिन पाण्डेय,छाया पाठक,कुसुम सिंह,उमाकांत तिवारी आदि शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat