
भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तरी पर भड़के कुमारविश्वास
और कह डाली भगवंत मान को लेकर बड़ी बात
स्वतंत्रप्रभात -
अमृतसर
शुक्रवार यानी की आज के दिन दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा की गिरफ्तारी पर भाजपा का पारा हाई ,साथ ही आप के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने भी सीएम भगवंत मान की नसीहत दे दी हैं।
आपको बता दें कि पहले भी कुमार विश्वास के आवास पर भी पंजाब पुलिस पहुंची थी।क्यूंकि उनके खिलाफ भी पंजाब में केस दर्ज है।
अब बग्गा की गिरफ़्तारी को लेकर कुमार विश्वास ने ट्वीट किया और कहा| कि, 'प्रिय छोटे भाई भगवंत मान ख़ुद्दार पंजाब ने 300 साल में दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।
पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी क्रुकक्षेत्र के दुर्योधन को नहीं। पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा।' इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने जानकारी दी थी|
कि एक मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List