कांग्रेस नेताओं ने नैनी का नया नामकरण प्रस्ताव का किया विरोध

कांग्रेस नेताओं ने नैनी का नया नामकरण प्रस्ताव का किया विरोध

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज 

शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं की एक बैठक काटन मिल्स तिराहा पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

 बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नैनी का नया नामकरण अटल बिहारी बाजपेई नगर करने का प्रस्ताव पूर्व प्रधानमंत्री का नाम एक कुनवे से जोड़ने के समान हैं। महामंत्री नयन कुमार कुशवाहा ने कहा कि नैनी के समस्त बन्द कम्पनियों को न खोलकर सरकार नागरिकों के साथ अन्याय कर रही हैं। 

प्रभारी महासचिव अंजुम नाज ने महगांई तथा बेरोजगारी पर अंकुश लगाने की सरकार से मांग की। बैठक की अध्यक्षता नयन कुमार कुशवाहा संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक को संबोधित करने वालों में सर्वश्री अशोक सोनीसचिव, पण्डित वीरेंद्र शर्मा, शिवशंकर मिश्र,शत्रुघन भारतीय,वार्ड अध्यक्ष,निजामुददीन, विनोद जैकब, आदि लोग उपस्थित रहे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat