
प्रधानी चुनाव की खुन्नस में चले लाठी डंडे, रिपोर्ट दर्ज
प्रधानी चुनाव की खुन्नस में चले लाठी डंडे, रिपोर्ट दर्ज
उरई (जालौन)
ग्राम विरगुवां बुजुर्ग में सोमवार की रात प्रधानी चुनाव की खुन्नस में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें प्रधान पक्ष के कई लोग चुटहिल हो गए। प्रधान के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात गांव विरगुवां बुजुर्ग में प्रधान रवि गौतम के यहां भोज का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के दीपक दुवे, ऋषभ उर्फ छोटू, प्रिंस दुवे, आशीष पटेल व भूपेंद्र दुवे वहां पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। जब प्रधान पक्ष के लोगों ने गालियां देने से रोका तो वह लोग लाठी डंडे लेकर प्रधान पक्ष के ऊपर पिल पड़े और मारपीट शुरू कर दी। बाद में हमलावर धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
उक्त घटना के बाद शिवांश गौतम पुत्र महेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी हमलावर एक राय होकर आए और गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 में एफआईआर दर्ज कर ली है।
ग्रामीणों के मुताबिक यह झगड़ा प्रधानी के चुनाव की खुन्नस में हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावर पक्ष चुनाव हार गया था।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List