मुक्तिधाम की गंदगी के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

मुक्तिधाम की गंदगी के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

- ईओ को ज्ञापन सौंप की सफाई कराने की मांग

 अतर्रा/बांदा।

कस्बे के मुक्तिधाम में पालिका प्रशासन द्वारा नगर का कचरा उठा कर डालने से मुक्तिधाम में फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं व समाजसेवियों ने आक्रोशित होकर पालिका कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन साफ कर तत्काल गंदगी हटाने व मुक्तिधाम को साफ व सुंदर बनाने की मांग की है।

कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम मैं बीते दिनों पालिका प्रशासन ने नगर का कचरा उठाकर मुक्तिधाम में डाल दिया हालात यह हो गए कि वहां चारों ओर गंदगी व कचरा दिखने लगा और मृत जानवरों के शव की बदबू से सौदा करने पहुंचे नगर के लोगों का वहां क्षण भर भी रुकना मुश्किल पड़ने लगा 

जिससे कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई ने जरिए दूरभाष उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गुरुवार को पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी श्री राम सिंह को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मुक्तिधाम में फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने की मांग उठाई है ज्ञापन में कहा है कि पालिका द्वारा नगर का संपूर्ण कचरा मुक्तिधाम में डालने से वहां गंदगी से लोगों का रुकना मुश्किल हो गया है 

इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की है कि मुक्तिधाम में विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त , सौदा है ग्रह मैं समझी व्यवस्था सहित मुक्तिधाम को सुंदर बनाने की मांग की है वहीं पालिका द्वारा मुक्तिधाम में बने प्रतीक्षालय में रखे पालिका के इलेक्ट्रानिक पुराने कचरे को तत्काल हटाने की मांग की है इस दौरान कांग्रेस नेता अविरल पांडे, सत्यम सोनी आशीष गुप्ता नवल दीपक बलदाऊ सिंह सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी ने मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को जल्द ही चुस्त-दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat