
भाजपा एमएलसी प्रत्याशी का पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
भाजपा एमएलसी प्रत्याशी का पार्टी कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत
- सपा प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद भाजपाईयों ने किया स्वागत
बांदा।
गुरूवार को बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से निर्विरोध निर्वाचित होने वाले भाजपा के विधान परिषद सदस्य उम्मीदवार जितेंद्र सिंह सेंगर का जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
नाटकीय घटनाक्रम के बीच बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आनंद त्रिपाठी के पर्चा वापस ले लेने के कारण भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर निर्विरोध निर्वाचित होते ही बांदा जनपद के जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर, भव्य स्वागत किया एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर निर्विरोध निर्वाचित भाजपा एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि जब आप सच्ची लगन से, ईमानदारी से काम करते हैं तो जो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा वह प्राप्त होता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं स्वयं हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे पार्टी विधान परिषद का चुनाव लड़ाएगी। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां साइकिल में पीछे बैठकर पार्टी के लिए काम करने वाले हमारे रामनाथ कोविंद जैसे एक साधारण कार्यकर्ता देश के राष्ट्रपति हो सकते हैं। इस चुनाव को लड़ने की मेरी कोई हैसियत नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क और संवाद स्थापित करूंगा।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश ना दीक्षित द्वारा किया गया इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, वरिष्ठ नेता बलराम सिंह कछवाह, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, बंशीधर सेंगर, विवेकानंद गुप्ता, स्वेता सिंह, प्रेम नारायण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी,धर्मेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, संतु गुप्ता, राकेश मिश्रा, उत्तम सक्सेना, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, दीपक सिंह गौर, विनोद जैन, देवेंद्र भदौरिया दिनेश यादव, रामकिसुन गुप्ता बासु, अजय तिवारी, शैलेंद्र त्रिपाठी, रामकरण सिंह बच्चन, कल्लू सिंह राजपूत, पंकज रेकवार, अजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List