वीआईपी पार्टी की प्रत्याशी को धमकाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर की जमकर नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

वीआईपी पार्टी की प्रत्याशी को धमकाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर की जमकर नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

वीआईपी पार्टी की प्रत्याशी को धमकाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर की जमकर नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन


स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अंबेडकरनगर।

विकासशील इंसान पार्टी  (वीआईपी) की आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी एडवोकेट प्रेमलता भारती को रविवार देर रात शरारती तत्वों द्वारा बदसलूकी करने के साथ-साथ चुनाव प्रचार बंद नहीं करने पर दी गई जान से मार डालने की धमकी व प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार प्रातः आलापुर तहसील में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया।

 आलापुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी एडवोकेट प्रेमलता भारती के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल होकर नाराजगी जताने लगे। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने मांग पत्र लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया। बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता भारती रविवार देर रात अपने रामनगर कार्यालय से अपनी मां से मिलने मायके जा रही थी

 रास्ते में आरोपुर हसंवर मार्ग पर सुनसान बाग के निकट उनके वाहन को बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करके रोककर तथा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए चुनाव प्रचार बंद नहीं करने पर जान से मार डालने की धमकी दिए। आरोप है कि शरारती तत्व अपने को बसपा कार्यकर्ता बता रहे थे तथा मुंह को नीले गमछे से ढके हुए थे जिसके कारण प्रेमलता भारती एवं उनके समर्थक उन्हें पहचान नहीं पाए।

 धमकी मिलने से भयभीत प्रेमलता वहां से वापस आ गई उन्होंने थानाध्यक्ष समेत अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई और न ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था ही मुहैया कराई गई। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के साथ सोमवार प्रातः आलापुर तहसील मुख्यालय पहुंच जिला प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद निषाद के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। अधिवक्ता प्रेमलता भारती को मिली धमकी को लेकर हो रहे प्रदर्शन मे उनके समर्थन में आलापुर अधिवक्ता संघ के महामंत्री योगेंद्र प्रसाद यादव, राजमणि यादव आदि लोग भी शामिल होकर प्रदर्शन कर विरोध जताने लगे।

 मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने मांग पत्र लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने एवं कार्रवाई कराए जाने का भरोसा दिला कर प्रदर्शन समाप्त कराया। विदित हो कि सप्ताह भर पहले भी एडवोकेट प्रेमलता भारती को धमकी मिली थी तत् समय आरोप सपा कार्यकर्ता पर धमकी देने का था पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया था लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी जिसके बाद दोबारा यह घटना हो गयी। प्रत्याशी प्रेमलता भारती ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी भी जताया।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel